Advertisement |
INCENTIVES BY THE CENTRAL GOVT.
Concession in employment
(a) FOR 'C' Certificate Holders. Specific vacancies in the Army, Airforce and
Navy are reserved for NCC 'C' Certificate holders.
For Officers there is no written exam in U.P.S.C. CDS (Combine Defence Service) and N.D.A.
After application , the cadet is called directly for SSB interview,which he/she has to clear before selection as per the merit list .
The following vacancies are reserved by each service as officers.
(1) ARMY . 64 Seats per year at I.M.A. and 100 seats per year at O.T.A.
(2)NAVY. 06 seats per course through Navel S.S.B.
(3)AIR FORCE. 10% vacancies in all course through Air force S.S.B.
(b) 5-10% Bonus marks for recruitment in ranks in Army, Navy And Air force.
(c) Bonus marks in Para Military Forces and department of Telecommunication.
(d) Can apply for gazetted post in CRPF if third division degree held by the cadet.
(e) Preference in state services and also in private sectors.
(f) Employment within NCC as whole time lady officer, Girl cadet instructor, aero and ship modeling instructor.
(g) Admission for higher education. For NCC cadet's some sits reserve in higher education and bonus mark is give to NCC cadet for higher education admission criteria for bonus mark is different for different state.
(h) NCC Games ; Cash award to team and individual for excellence.
(f) Rifle, SLR, Stan Gun, 2" Mortar, Grenade, pistol,training with first hand exposure of weapon training
(i) For ORs, Sailors, Airmen; 5% to 10% bonus marks awarded for recruitment.
If a candidate wants to join the Defence as a Solider (siphai) GD/Clerk/Store keeper/Tech. and tradesman category then he will be eligible for the awarded of following benefits.
'A' cert. 05 Marks (GD) 05 marks (clerk, store keeper,tech.)
'B' cert 10 Marks (GD) 10 marks (clerk,tech,store keeper)
'C' cert holder will be exempted for written exam for GD.
'C' cert, holder who have participated in republic day parade will be exempted from CEE for solider clerk/store keeper/ solider tech. and tradesman cat. and will be awarded 100% marks in lieu of CEE.
(A) cadet welfare society (cws). CWS award scholarship of 6000 rupees per cadet for 1000 NCC cadet every year.
(B). Sahara scholarship. Sahara gives 30000 RS for professional and other category and 12000 RS. /- for SD/ SW.
Youth exchange programme YEP.
एनसीसी यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम रन करती है। यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में जिस कंट्री के साथ हमारे देश के रिलेशन अच्छे हैं, जैसे साउथ ईस्ट एशिया की कंट्री, रशिया,ऑस्ट्रेलिया, कज़ाख़िस्तान,नेपाल भूटान श्रीलंका बर्मा आदि । उनके देश के कैडेट्स हमारे देश में आते हैं उनकी कंट्री को रिप्रेजेंट करने और हमारी कंट्री के कैडेट उनके कंट्री में जाते हैं हमारी कंट्री को रिप्रेजेंट करने के लिए यानी इंडिया को रिप्रेजेंट करने के लिए । वैसे तो सभी कैडेट्स यूनिफॉर्म पहनते है, पर जो कैडेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में दूसरे देश को विजिट करते हैं वे एक अलग ही यूनिफॉर्म को डालते हैं। जिस पर इंडिया का टैग लगा होता है । कितने प्राऊड की बात है मुझे तो यह बताते ही प्राउड फील हो रहा है तो सोचिए उस यूनिफॉर्म को पहनने वाले को कितना प्राउड फील होता होगा। और हम ऐसे ही नहीं किसी कंट्री में अपने देश को रिप्रेजेंट करते हैं यह सब ऑफीशियली होता है। और मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस का सारा खर्चा उठाता है। वहां पर जो इंपॉर्टेंट पर्सन होते हैं उन से हम मिलते हैं वहां के डिफेंस मिनिस्टर वहां के जनरल के प्राइम मिनिस्टर प्रेसिडेंट से मिलने का मौका मिलता है । एनसीसी जो यह इंटरनेशनल लेवल का एक्सपीरियंस करवाती है। मुझे नहीं लगता कि कोई और Organisation भी ऐसा एक्सपीरियंस करवा सकती है।
एनसीसी यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम रन करती है। यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में जिस कंट्री के साथ हमारे देश के रिलेशन अच्छे हैं, जैसे साउथ ईस्ट एशिया की कंट्री, रशिया,ऑस्ट्रेलिया, कज़ाख़िस्तान,नेपाल भूटान श्रीलंका बर्मा आदि । उनके देश के कैडेट्स हमारे देश में आते हैं उनकी कंट्री को रिप्रेजेंट करने और हमारी कंट्री के कैडेट उनके कंट्री में जाते हैं हमारी कंट्री को रिप्रेजेंट करने के लिए यानी इंडिया को रिप्रेजेंट करने के लिए । वैसे तो सभी कैडेट्स यूनिफॉर्म पहनते है, पर जो कैडेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में दूसरे देश को विजिट करते हैं वे एक अलग ही यूनिफॉर्म को डालते हैं। जिस पर इंडिया का टैग लगा होता है । कितने प्राऊड की बात है मुझे तो यह बताते ही प्राउड फील हो रहा है तो सोचिए उस यूनिफॉर्म को पहनने वाले को कितना प्राउड फील होता होगा। और हम ऐसे ही नहीं किसी कंट्री में अपने देश को रिप्रेजेंट करते हैं यह सब ऑफीशियली होता है। और मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस का सारा खर्चा उठाता है। वहां पर जो इंपॉर्टेंट पर्सन होते हैं उन से हम मिलते हैं वहां के डिफेंस मिनिस्टर वहां के जनरल के प्राइम मिनिस्टर प्रेसिडेंट से मिलने का मौका मिलता है । एनसीसी जो यह इंटरनेशनल लेवल का एक्सपीरियंस करवाती है। मुझे नहीं लगता कि कोई और Organisation भी ऐसा एक्सपीरियंस करवा सकती है।
0 Comments: