Advertisement |
Jai Hind
दोस्तों अगर आप एनसीसी (नेशनल कैडेट कॉर्प्स) ज्वाइन करना चाहते हैं, तो उसके लिए कुछ कंडीशन होती है जैसे कि सबसे पहले-
For Senior division/wing upto 26 year.
For more information about Interview, Speech and Group Discussion please
Click Here.
दोस्तों अगर किन्ही कारणों से शुरुआत में आपका एनसीसी में सिलेक्शन नहीं होता है, तो आप लगातार एनसीसी की क्लास में प्रेजेंट रहे। इससे क्या होगा, अगर कोई एनसीसी छोड़कर जाता है तो उसकी जगह आपका सिलेक्शन हो जाएगा ।और दोस्तों एनसीसी सबके बस की बात नहीं होती एनसीसी को हर साल तीन या चार स्टूडेंट छोड़ ही देते हैं।
दोस्तों अगर आप एनसीसी (नेशनल कैडेट कॉर्प्स) ज्वाइन करना चाहते हैं, तो उसके लिए कुछ कंडीशन होती है जैसे कि सबसे पहले-
- Citizen of India or Nepal.
- Age
For Senior division/wing upto 26 year.
- You should be physically and medically fit.
- You should be enroll in any college or school.
- अगर आपके स्कूल या कॉलेज में एनसीसी नहीं है, तो आप अपने स्कूल या कॉलेज से एनओसी (NOC- no objection certificate) का सर्टिफिकेट लेकर किसी दूसरे स्कूल या कॉलेज से भी ज्वाइन कर सकते हैं।
- तो दोस्तों जैसे ही आपके कॉलेज में क्लासेस स्टार्ट होती है उसके 10 या 12 दिनों में ही नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा। जिसे आप अपने कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर चेक कर सकते हैं।
- वैसे तो हर कॉलेज में एनसीसी के लिए अलग अलग क्राइटेरिया होता है, लेकिन फिजिकल फिटनेस टेस्ट लगभग सभी कॉलेज में एक जैसा ही होता है।
- फिजिकल फिटनेस में आपका रनिंग टेस्ट, पुश अप,चीन अप, इत्यादि होंगे।
- आपकी हाइट भी मापी जा सकती है। लेकिन एनसीसी में हाइट मैटर नहीं रखती। किसी भी हाइट का स्टूडेंट एनसीसी ज्वाइन कर सकता है, पर फिर भी लंबी हाइट वाले स्टूडेंट को ही प्रेफर किया जाता है।
- एनसीसी जॉइन करने के लिए कोई ऐसा क्राइटेरिया नहीं है, कि आपको किसी निश्चित समय के अंदर ही 16 सौ या 12 सौ मीटर दौड़ को कंप्लीट करना है।
- यह एनसीसी की सीट पर ही डिपेंड करता है, अगर किसी कॉलेज के अंदर एनसीसी की 50 सीट है। और 100 स्टूडेंट फिजिकल टेस्ट में भाग लेते हैं। तो पहले 50 स्टूडेंट को ले लिया जाएगा और बाकी 50 को बाहर कर दिया जाएगा। फिजिकल टेस्ट में आपका एंडोरेंस, स्टैमिना चेक किया जाता है।
- Reputed कॉलेज में जहां पर एनसीसी की डिमांड ज्यादा होती है। उस कॉलेज में एनसीसी के सिलेक्शन के लिए इंटरव्यू,स्पीच तथा ग्रुप डिस्कशन को भी शामिल किया जाता है।
- अब बात करते हैं इंटरव्यू की, इंटरव्यू में आपसे कुछ कॉमन प्रश्न पूछे जाते हैं जैसे कि आपका इंट्रोडक्शन,
- आप एनसीसी क्यों ज्वाइन करना चाहते हैं,
- हैबिट्स,
- strength or weakness and etc.
For more information about Interview, Speech and Group Discussion please
Click Here.
0 Comments: