Advertisement |
जय हिंद दोस्तों।
जैसा कि हमने पिछले आर्टिकल में बताया था को एनसीसी को स्कूल या कॉलेज में कैसे ज्वाइन किया जा सकता है।
तो आज हम बात करेंगे एनसीसी के इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन, स्पीच इत्यादि के बारे में।
दोस्तों होता क्या है कुछ Reputed कॉलेज में जहां पर एनसीसी की वैल्यू तथा डिमांड बहुत ज्यादा होती है।
उस कॉलेज में स्टूडेंट्स के अंदर एनसीसी को जॉइन करने की होड़ लगी रहती है।
तो उस कॉलेज के अंदर एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर (A.N.O.) के पास एक अच्छा ऑप्शन होता है, कि वह बेहतर डिजर्विंग स्टूडेंट को एनसीसी के लिए चुने, जिसके अंदर एनसीसी को जॉइन करने के लिए ज्वालामुखी दहक रहा हो।
तो एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर या यूनिट के कुछ ऑफिसर ऐसे स्टूडेंट्स को सेलेक्ट करने के लिए ग्रुप डिस्कशन, इंटरव्यू, स्पीच आदि कंपटीशन को ऑर्गेनाइज करते हैं।
तो चलो आइए दोस्तों शुरू करते हैं ग्रुप डिस्कशन, इंटरव्यू, स्पीच आदि के बारे में, कि कैसे आप अपना ग्रुप डिस्कशन, इंटरव्यू बिल्कुल बेस्ट दे सकते हैं। आज हम आपको वह सारे टिप्स एंड ट्रिक प्रदान करेंगे, जिन को पढ़कर आपका एनसीसी में सिलेक्शन 100% होकर रहेगा।
# Benefits of NCC. National Cadet Corps. Click Here
# How to Join NCC in Detail Click Here
# History Of NCC. When NCC come IN Existence. Click Here.
Interview.
सबसे पहले बात करते हैं इंटरव्यू के बारे में, इंटरव्यू में आपसे बिल्कुल ही बेसिक क्वेश्चन पूछे जाएंगे जैसे कि ----
(1). Why you want to join NCC.
(2). For what reason we must recommend you for NCC.
✓.दोस्तों ऊपर दिए हुए क्वेश्चनस में आपको अपनी स्ट्रैंथ के बारे में बताना है,
ज्यादातर स्टूडेंट्स इन क्वेश्चन आंसर देते हैं कि हम देश की सेवा करना चाहते हैं यार देश की सेवा तो हम बिना एनसीसी ( as a civilian) के भी कर सकते हैं,
भाइयों आपको एक ऐसा यूनिक पॉइंट बताना है जो आपसे पहले किसी ने ना बताया हो।
जिसको सुनते ही इंटरव्यू ऑफिसर सोचे यार यह बंदा है जिसको हमें सिलेक्ट करना है।
आपको अपने लक्ष्य के बारे में बताना है, आप अपने जीवन में क्या करना चाहते हैं, किस फील्ड में आप अपना करियर बनाना चाहते हैं,
✓.मुख्यत: दोस्तों जिनको डिफेंस में जाना है (आर्मी नेवी एयरफोर्स) को ज्वाइन करना है उनके लिए एनसीसी बेहतरीन अवसर होता है।
(3). Give a brief introduction of yourself. ✓.दोस्तों इस क्वेश्चन का आंसर कुछ स्टूडेंट्स दो या तीन लाइनों में ही समेट देते हैं। और कुछ पूरी रामायण को सुनाने में लग जाते हैं दोस्त आपको ऐसा नहीं करना है, आपको ब्रीफ इंट्रोडक्शन देना है ना ही बहुत ज्यादा और ना ही बहुत कम।
जैसे कि आप बता सकते हैं-- How to give Introduction.
Start With Polite Manner.
Thanks sir for give me this opportunity of introduce ourself.
(a). Sir my name is __________.
(b). I am ______ years old.
(c). I belong to a working (middle class) family.
(d). I live in ________ village/city.
(e). As far as my qualification is concerned.
I have pass 12th class previously and now pursuing graduation.
(f). I have ________ members in my family and I am youngest/eldest one.
My father name is ________and my father occupation is _________.
My mother name is __________ and she is house maker.
Note ..दोस्तों आपको यहां पर अपने माताजी के लिए हाउसवाइफ शब्द को यूज नहीं करना है, क्योंकि यह इसको यूज़ करना कुछ अच्छा नहीं लगता तो आप यहां पर हाउस मेकर को यूज कर सकते हैं।
(g). Sir my aim is _________ .
Thanks sir.
(4). Do you know about Rafael fighter jet deal and about Balakot airstrike.
✓.दोस्तों आपको डिफेंस रिलेटेड कुछ करंट क्वेश्चनस भी पूछे जा सकते हैं ।
(5). What is your weakest and strongest Point.
✓.दोस्तों आपको अपनी कमजोरी और आपकी ताकत के बारे में अच्छी तरह से पता होना चाहिए।
(6). What is full form form of NCC.
#. National cadet corps.
(7). What is the aim of NCC.
(a). To develop the following quality in the cadet.
# Comandership.
# Discipline.
# SecularOutlook.
# Sprit of adventure.
# Sportsmanship.
# Ideals of selfless service among the youth of the country.
(8). What is the motto of NCC.
✓. Unity and Discipline.
Note. Aim and Motto of NCC are different. So mind it.
(9). Who is the first Air Marshal of Indian Air force.
✓. Air Marshal Arjan Singh.
(10). Field Marshal of Indian army.
✓. Kodandera Madappa Carriappa (1966)
✓. Sam Manekshaw (1973)
(11). Who is the admiral of the fleet of Indian Navy.
✓. Till no any admiral of fleet in Indian Navy.
Note. फील्ड मार्शल,एयर मार्शल, एडमिरल ऑफ द फ्लीट यह तीनों इंडियन आर्मी, एयरफोर्स,नेवी की हाईएस्ट फाइव स्टार रैंक है। यह रैंक जब किसी देश की फौज दूसरे देश की फौज को युद्ध के समय जीत लेती है तब यह रैंक उस समय के फोर स्टार रैंक ऑफिसर को मिलती है।
अभी तक इंडियन आर्मी में दो फील्ड मार्शल हुए हैं और इंडियन एयर फोर्स में सिर्फ एक ही एयर मार्शल हुआ है। जबकि इंडियन नेवी में अभी तक एडमिरल ऑफ द फ्लीट की रैंक किसी को भी हासिल नहीं हुई है।
(12). What do you know about NCC.
✓.दोस्तों इस प्रश्न के आंसर में आप बता सकते हैं NCC का एम और मोटो। एनसीसी से हमें क्या क्या सीखने को मिलता है जैसे कि लीडरशिप क्वांटिटी, कमांडरशिप, गुड सिटीजन, पैट्रियोटिक पर्सन, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, आपस में मिल जुल कर रहना, डिजास्टर मैनेजमेंट स्किल,
आदी।
(13). Tell us about Indian Defence forces.
✓. आपको इस क्वेश्चन के आंसर में भारत की डिफेंस फोर्सेस जैसे इंडियन आर्मी इंडियन एयरफोर्स इंडियन नेवी का ब्रीफ इंट्रोडक्शन देना होगा जैसे कि इंडियन आर्मी थल सेना है और इंडियन एयर फोर्स भारत के आसमान की रक्षा करती है तथा इंडियन नेवी भारतीय समुद्रों की रक्षा करती है।
(14). Who is the director general (D.G.) of NCC.
✓. लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चोपड़ा (Jan 31 2019).
(15). When NCC day observed.
✓. Last Sunday of November.
(16). When NCC come in existence.
✓. NCC come in existence under NCC act XXXI of 1948. From 16th july 1948
(17). Which ministry daily with NCC in all state.
✓. Education ministry.
(18). Describe about NCC flag.
✓. NCC flag every colour red, dark blue, light blue.
Red colour for Indian army,
dark blue for Navy and
light blue for Indian Air force.
Between the NCC flag crest 17 golden lotus flower exist which show 17 state directorates.
(18). Is the NCC program part of educational activity or it is a part of military activity
✓. It is a part of education activity.
दोस्तों आप से कुछ सीने क्वेश्चन भी पूछे जा सकते हैं जैसे कि----
(19). Write correct spell of your name.
(20). What is the height and weight of your body.
अगर आपने इंडियन एयर फोर्स एक्स, वाई ग्रुप का एग्जाम दिया है, तो आपको अवश्य पता होगा ग्रुप डिस्कशन के बारे में। ग्रुप डिस्कशन में दोस्तों आपको 10 से 15 स्टूडेंट्स की टीम में बांट दिया जाएगा और आपको कोई एक टॉपिक बता दिया जाएगा। दोस्तों आपको उस टॉपिक के बारे में अपनी राय रखनी होगी और कंक्लुजन बताना होगा कम से कम एक बार तो आपको अपनी राय रखनी होगी जिससे कि ऑफिसर को पता चल सके आपकी लीडरशिप कॉन्टिटी के बारे में।
ग्रुप डिस्कशन कोई डिबेट नहीं होती जिसमें आप को बहस करनी होगी, ग्रुप डिस्कशन के बारे में आपको बताना है कि आप उस विषय के बारे में क्या सोचते हैं।
जब आप उस विषय के बारे में अपनी राय रख रहे हैं बता रहे हो तो आपका तो आपकी बॉडी लैंग्वेज आपके बारे में सब कुछ बता देती है। तो ध्यान रखिए कि आपके खड़े होने का तरीका, बैठने का तरीका और बोलने का तरीका बिल्कुल जैंटल वे में होना चाहिए।
ग्रुप डिस्कशन करते वक्त आपको घबराना (डरना) नहीं है। आपको बिल्कुल ही कॉन्फिडेंस, polite manner के साथ बोलना है।
Note....... ध्यान रखें स्पीच में कोई गाना, शेयर, चुटकुला,भजन इत्यादि ने सुनाएं ।
स्पीच का मुख्य लक्ष्य आपके अंदर यह अजमाना है कि आप किस तरह से अपनी बुलंद आवाज से लोगों को लीड कर सकते हो।
स्पीच में बोलते वक्त आपकी आवाज पीछे बैठे हुए को भी साफ-साफ सुनाई देनी चाहिए।
आपकी आवाज से लगना चाहिए कि, हां इसमें कुछ बात है।
Note... Interview, group discussion और speech के समय लड़कों के लिए सेव, हेयर कटिंग इत्यादि बिल्कुल परफेक्ट होना चाहिए। आपका हेयरकट बिल्कुल एक डिफेंस ऑफिसर के जैसा होना चाहिए। और सेव (दाढी) बिल्कुल क्लीन होनी चाहिए । ध्यान रखें आपकी सेव ट्रिम भी नहीं होनी चाहिए।
Friends if you follow above tips and trick then you will be recommended in NCC hundred percent.
धन्यवाद जय हिंद दोस्तों। Best of luck.
Want to know More About NCC.
Benefits Of NCC Click Here.
How To Join NCC in School And College Full Details Click Here
Want Know About History OF NCC . When NCC Come In Existence Click Here.
जैसा कि हमने पिछले आर्टिकल में बताया था को एनसीसी को स्कूल या कॉलेज में कैसे ज्वाइन किया जा सकता है।
तो आज हम बात करेंगे एनसीसी के इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन, स्पीच इत्यादि के बारे में।
दोस्तों होता क्या है कुछ Reputed कॉलेज में जहां पर एनसीसी की वैल्यू तथा डिमांड बहुत ज्यादा होती है।
उस कॉलेज में स्टूडेंट्स के अंदर एनसीसी को जॉइन करने की होड़ लगी रहती है।
तो उस कॉलेज के अंदर एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर (A.N.O.) के पास एक अच्छा ऑप्शन होता है, कि वह बेहतर डिजर्विंग स्टूडेंट को एनसीसी के लिए चुने, जिसके अंदर एनसीसी को जॉइन करने के लिए ज्वालामुखी दहक रहा हो।
तो एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर या यूनिट के कुछ ऑफिसर ऐसे स्टूडेंट्स को सेलेक्ट करने के लिए ग्रुप डिस्कशन, इंटरव्यू, स्पीच आदि कंपटीशन को ऑर्गेनाइज करते हैं।
तो चलो आइए दोस्तों शुरू करते हैं ग्रुप डिस्कशन, इंटरव्यू, स्पीच आदि के बारे में, कि कैसे आप अपना ग्रुप डिस्कशन, इंटरव्यू बिल्कुल बेस्ट दे सकते हैं। आज हम आपको वह सारे टिप्स एंड ट्रिक प्रदान करेंगे, जिन को पढ़कर आपका एनसीसी में सिलेक्शन 100% होकर रहेगा।
# Benefits of NCC. National Cadet Corps. Click Here
# How to Join NCC in Detail Click Here
# History Of NCC. When NCC come IN Existence. Click Here.
Interview.
सबसे पहले बात करते हैं इंटरव्यू के बारे में, इंटरव्यू में आपसे बिल्कुल ही बेसिक क्वेश्चन पूछे जाएंगे जैसे कि ----
(1). Why you want to join NCC.
(2). For what reason we must recommend you for NCC.
✓.दोस्तों ऊपर दिए हुए क्वेश्चनस में आपको अपनी स्ट्रैंथ के बारे में बताना है,
ज्यादातर स्टूडेंट्स इन क्वेश्चन आंसर देते हैं कि हम देश की सेवा करना चाहते हैं यार देश की सेवा तो हम बिना एनसीसी ( as a civilian) के भी कर सकते हैं,
भाइयों आपको एक ऐसा यूनिक पॉइंट बताना है जो आपसे पहले किसी ने ना बताया हो।
जिसको सुनते ही इंटरव्यू ऑफिसर सोचे यार यह बंदा है जिसको हमें सिलेक्ट करना है।
आपको अपने लक्ष्य के बारे में बताना है, आप अपने जीवन में क्या करना चाहते हैं, किस फील्ड में आप अपना करियर बनाना चाहते हैं,
✓.मुख्यत: दोस्तों जिनको डिफेंस में जाना है (आर्मी नेवी एयरफोर्स) को ज्वाइन करना है उनके लिए एनसीसी बेहतरीन अवसर होता है।
(3). Give a brief introduction of yourself. ✓.दोस्तों इस क्वेश्चन का आंसर कुछ स्टूडेंट्स दो या तीन लाइनों में ही समेट देते हैं। और कुछ पूरी रामायण को सुनाने में लग जाते हैं दोस्त आपको ऐसा नहीं करना है, आपको ब्रीफ इंट्रोडक्शन देना है ना ही बहुत ज्यादा और ना ही बहुत कम।
जैसे कि आप बता सकते हैं-- How to give Introduction.
Start With Polite Manner.
Thanks sir for give me this opportunity of introduce ourself.
(a). Sir my name is __________.
(b). I am ______ years old.
(c). I belong to a working (middle class) family.
(d). I live in ________ village/city.
(e). As far as my qualification is concerned.
I have pass 12th class previously and now pursuing graduation.
(f). I have ________ members in my family and I am youngest/eldest one.
My father name is ________and my father occupation is _________.
My mother name is __________ and she is house maker.
Note ..दोस्तों आपको यहां पर अपने माताजी के लिए हाउसवाइफ शब्द को यूज नहीं करना है, क्योंकि यह इसको यूज़ करना कुछ अच्छा नहीं लगता तो आप यहां पर हाउस मेकर को यूज कर सकते हैं।
(g). Sir my aim is _________ .
Thanks sir.
(4). Do you know about Rafael fighter jet deal and about Balakot airstrike.
✓.दोस्तों आपको डिफेंस रिलेटेड कुछ करंट क्वेश्चनस भी पूछे जा सकते हैं ।
(5). What is your weakest and strongest Point.
✓.दोस्तों आपको अपनी कमजोरी और आपकी ताकत के बारे में अच्छी तरह से पता होना चाहिए।
(6). What is full form form of NCC.
#. National cadet corps.
(7). What is the aim of NCC.
(a). To develop the following quality in the cadet.
# Comandership.
# Discipline.
# SecularOutlook.
# Sprit of adventure.
# Sportsmanship.
# Ideals of selfless service among the youth of the country.
(8). What is the motto of NCC.
✓. Unity and Discipline.
Note. Aim and Motto of NCC are different. So mind it.
(9). Who is the first Air Marshal of Indian Air force.
✓. Air Marshal Arjan Singh.
(10). Field Marshal of Indian army.
✓. Kodandera Madappa Carriappa (1966)
✓. Sam Manekshaw (1973)
(11). Who is the admiral of the fleet of Indian Navy.
✓. Till no any admiral of fleet in Indian Navy.
Note. फील्ड मार्शल,एयर मार्शल, एडमिरल ऑफ द फ्लीट यह तीनों इंडियन आर्मी, एयरफोर्स,नेवी की हाईएस्ट फाइव स्टार रैंक है। यह रैंक जब किसी देश की फौज दूसरे देश की फौज को युद्ध के समय जीत लेती है तब यह रैंक उस समय के फोर स्टार रैंक ऑफिसर को मिलती है।
अभी तक इंडियन आर्मी में दो फील्ड मार्शल हुए हैं और इंडियन एयर फोर्स में सिर्फ एक ही एयर मार्शल हुआ है। जबकि इंडियन नेवी में अभी तक एडमिरल ऑफ द फ्लीट की रैंक किसी को भी हासिल नहीं हुई है।
(12). What do you know about NCC.
✓.दोस्तों इस प्रश्न के आंसर में आप बता सकते हैं NCC का एम और मोटो। एनसीसी से हमें क्या क्या सीखने को मिलता है जैसे कि लीडरशिप क्वांटिटी, कमांडरशिप, गुड सिटीजन, पैट्रियोटिक पर्सन, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, आपस में मिल जुल कर रहना, डिजास्टर मैनेजमेंट स्किल,
आदी।
(13). Tell us about Indian Defence forces.
✓. आपको इस क्वेश्चन के आंसर में भारत की डिफेंस फोर्सेस जैसे इंडियन आर्मी इंडियन एयरफोर्स इंडियन नेवी का ब्रीफ इंट्रोडक्शन देना होगा जैसे कि इंडियन आर्मी थल सेना है और इंडियन एयर फोर्स भारत के आसमान की रक्षा करती है तथा इंडियन नेवी भारतीय समुद्रों की रक्षा करती है।
(14). Who is the director general (D.G.) of NCC.
✓. लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चोपड़ा (Jan 31 2019).
(15). When NCC day observed.
✓. Last Sunday of November.
(16). When NCC come in existence.
✓. NCC come in existence under NCC act XXXI of 1948. From 16th july 1948
(17). Which ministry daily with NCC in all state.
✓. Education ministry.
(18). Describe about NCC flag.
✓. NCC flag every colour red, dark blue, light blue.
Red colour for Indian army,
dark blue for Navy and
light blue for Indian Air force.
Between the NCC flag crest 17 golden lotus flower exist which show 17 state directorates.
(18). Is the NCC program part of educational activity or it is a part of military activity
✓. It is a part of education activity.
दोस्तों आप से कुछ सीने क्वेश्चन भी पूछे जा सकते हैं जैसे कि----
(19). Write correct spell of your name.
(20). What is the height and weight of your body.
Group discussion
अगर आपने इंडियन एयर फोर्स एक्स, वाई ग्रुप का एग्जाम दिया है, तो आपको अवश्य पता होगा ग्रुप डिस्कशन के बारे में। ग्रुप डिस्कशन में दोस्तों आपको 10 से 15 स्टूडेंट्स की टीम में बांट दिया जाएगा और आपको कोई एक टॉपिक बता दिया जाएगा। दोस्तों आपको उस टॉपिक के बारे में अपनी राय रखनी होगी और कंक्लुजन बताना होगा कम से कम एक बार तो आपको अपनी राय रखनी होगी जिससे कि ऑफिसर को पता चल सके आपकी लीडरशिप कॉन्टिटी के बारे में।
ग्रुप डिस्कशन कोई डिबेट नहीं होती जिसमें आप को बहस करनी होगी, ग्रुप डिस्कशन के बारे में आपको बताना है कि आप उस विषय के बारे में क्या सोचते हैं।
जब आप उस विषय के बारे में अपनी राय रख रहे हैं बता रहे हो तो आपका तो आपकी बॉडी लैंग्वेज आपके बारे में सब कुछ बता देती है। तो ध्यान रखिए कि आपके खड़े होने का तरीका, बैठने का तरीका और बोलने का तरीका बिल्कुल जैंटल वे में होना चाहिए।
ग्रुप डिस्कशन करते वक्त आपको घबराना (डरना) नहीं है। आपको बिल्कुल ही कॉन्फिडेंस, polite manner के साथ बोलना है।
Speech
दोस्तों जैसा कि आपको ग्रुप डिस्कशन में हिदायतें दी गई है। वैसे ही आपको में स्पीच करना है बस एक भी डिफरेंस होगा कि आपका टॉपिक का आपकी पसंद का होगा।Note....... ध्यान रखें स्पीच में कोई गाना, शेयर, चुटकुला,भजन इत्यादि ने सुनाएं ।
स्पीच का मुख्य लक्ष्य आपके अंदर यह अजमाना है कि आप किस तरह से अपनी बुलंद आवाज से लोगों को लीड कर सकते हो।
स्पीच में बोलते वक्त आपकी आवाज पीछे बैठे हुए को भी साफ-साफ सुनाई देनी चाहिए।
आपकी आवाज से लगना चाहिए कि, हां इसमें कुछ बात है।
Note... Interview, group discussion और speech के समय लड़कों के लिए सेव, हेयर कटिंग इत्यादि बिल्कुल परफेक्ट होना चाहिए। आपका हेयरकट बिल्कुल एक डिफेंस ऑफिसर के जैसा होना चाहिए। और सेव (दाढी) बिल्कुल क्लीन होनी चाहिए । ध्यान रखें आपकी सेव ट्रिम भी नहीं होनी चाहिए।
Friends if you follow above tips and trick then you will be recommended in NCC hundred percent.
धन्यवाद जय हिंद दोस्तों। Best of luck.
Want to know More About NCC.
Benefits Of NCC Click Here.
How To Join NCC in School And College Full Details Click Here
Want Know About History OF NCC . When NCC Come In Existence Click Here.
0 Comments: