Advertisement |
Air Force AN-32 Transport Aircraft Missing For 2 day . Indian Navy, Army and Air Force start Operation For AN-32.
भारतीय वायु सेना का एंटोनोव AN-32 विमान असम के जोरहाट से सोमवार ( 03-06-2019) दोपहर उड़ान के बाद लापता हो गया है। इस विमान में चालक दल के 13 सदस्य सवार थे। लेकिन उनके बारे में कोई भी खबर नहीं है। चालक दल सदस्यों में एक विंग कमांडर, 4 फ्लाइट लेफ्टिनेंट, 1 स्क्वाडर्न लीडर और 7 एयरमैन शामिल थे। इस विमान की खोज के लिए वायु सेना, स्थल सेना, Indian Navy और सरकारी तंत्र द्वारा सघन तलाशी अभियान चलाया गया है। वायु सेना प्रमुख के स्वीडन यात्रा पर होने की वजह से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस संबंध में एयर मार्शल राकेश सिंह भदोरिया से बात की राजनाथ सिंह ने कहा कि वायुसेना के हेलिकॉप्टर विमान को खोजने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। विमान ने जोरहाट से दोपहर 12:25 बजे अरुणाचल प्रदेश के मंचुका एडवांस लैंडिंग ग्राउंड के लिए उड़ान भरी थी।
भारतीय वायु सेना का एंटोनोव AN-32 विमान असम के जोरहाट से सोमवार ( 03-06-2019) दोपहर उड़ान के बाद लापता हो गया है। इस विमान में चालक दल के 13 सदस्य सवार थे। लेकिन उनके बारे में कोई भी खबर नहीं है। चालक दल सदस्यों में एक विंग कमांडर, 4 फ्लाइट लेफ्टिनेंट, 1 स्क्वाडर्न लीडर और 7 एयरमैन शामिल थे। इस विमान की खोज के लिए वायु सेना, स्थल सेना, Indian Navy और सरकारी तंत्र द्वारा सघन तलाशी अभियान चलाया गया है। वायु सेना प्रमुख के स्वीडन यात्रा पर होने की वजह से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस संबंध में एयर मार्शल राकेश सिंह भदोरिया से बात की राजनाथ सिंह ने कहा कि वायुसेना के हेलिकॉप्टर विमान को खोजने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। विमान ने जोरहाट से दोपहर 12:25 बजे अरुणाचल प्रदेश के मंचुका एडवांस लैंडिंग ग्राउंड के लिए उड़ान भरी थी।
Well. Carry on , thanks for kind information.
ReplyDelete