Tuesday, 28 May 2019

HISTORY OF NCC ( NATIONAL CADET CORPS)

ad300
Advertisement

 ज के आर्टिकल में हम बात करेंगे एनसीसी (नेशनल कैडेट कॉर्प्स) के इतिहास के बारे में ।
एनसीसी की स्थापना सबसे पहले (सन्1666) जर्मनी मैं हुई थी।


  • बीसवीं शताब्दी के दूसरे दशक (1914-1918) पहले विश्व युद्ध के दौरान जब अंग्रेजी सरकार को सैनिकों की कमी महसूस होने लगी ।
  • तब अंग्रेजी सरकार ने महाविद्यालयो से युवा छात्रों को आर्म्ड फोर्सेस की बेसिक ट्रेनिंग मुहैया कराने के लिए यूनिवर्सिटी कोर (U.C.)की स्थापना की।
  • यूनिवर्सिटी कोर का मुख्य लक्ष्य, युद्ध के समय सैनिकों की कमी ना हो तथा युवा छात्रों को आर्म फोर्सेज की तरफ आकर्षित करना था।
  • 1920 में भारतीय प्रादेशिक अधिनियम पारित हुआ, इस अधिनियम के तहत यूनिवर्सिटी कोर (U.C) का नाम यूनिवर्सिटी ट्रेनिंग कोर्स (U.T.C.) रख दिया गया।
  • फिर 1942 में यूनिवर्सिटी ट्रेनिंग कोर (UTC) को  यूनिवर्सिटी ऑफिसर ट्रेनिंग कोर (UOTC)में बदल दिया गया।
  • 1946 तक university officer training corps  की पूरे देश में केवल 18 यूनिट ही कार्यरत थी।

  • दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान यूनिवर्सिटी ट्रेनिंग कोर अपने लक्ष्य में असफल रही क्योंकि यूनिवर्सिटी ट्रेनिंग कोर अच्छे ऑफिसर तथा अच्छे सैनिक नहीं प्रदान कर सकी।
  • इसीलिए 29 सितंबर 1946 को पंडित हृदयनाथ कुंजरू की अध्यक्षता में कैडेट कॉर्प्स समिति की स्थापना की गई इस समिति में पंडित हृदयनाथ कुंजरू को चेयरमैन के रूप में चुना गया।



पंडित हृदयनाथ कुंजरू ने उप समिति का गठन किया। इस उपसमिति को  विकसित देश जैसे फ्रांस, जर्मनी, ग्रेट ब्रिटेन (15 Feb 1947 to 31 march 1947) आदि देशों में जाकर यूनिवर्सिटी ऑफिसर ट्रेनिंग कोर की खामियों का पता लगाना तथा यूनिवर्सिटी ऑफिसर ट्रेनिंग कोर को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है, इत्यादि सूचनाएं इकट्ठा करने के लिए भेजा गया।इस प्रकार आजादी के बाद  समिति की सिफारिश को स्वीकार करते हुए रक्षा मंत्रालय के अधीन 15 जुलाई 1948 को एनसीसी अधिनियम के द्वारा राष्ट्रीय कैडेट कॉर्प्स (NCC) की स्थापना की गई।



  1. 1949 तक एनसीसी में केवल लड़कों को ही प्रवेश दिया जाता था। 1949 में लड़कियों के लिए भी एनसीसी की मान्य हो गई।

  2. अप्रैल 1950 में एनसीसी एयर विंग को स्थापित किया गया।
  3. जुलाई 1952 में एनसीसी नेवल विंग को स्थापित किया गया।
  4. सन् 1948  तक एनसीसी में सिर्फ 20000  छात्र ही शामिल थे। लेकिन वर्तमान समय में 1500000 (1.5 million) छात्र एनसीसी में कार्यरत है।


BENEFITS OF NCC  CLICK HERE

HOW TO JOIN NCC IN SCHOOL AND COLLEGE  CLICK HERE
Share This
Previous Post
Next Post

Pellentesque vitae lectus in mauris sollicitudin ornare sit amet eget ligula. Donec pharetra, arcu eu consectetur semper, est nulla sodales risus, vel efficitur orci justo quis tellus. Phasellus sit amet est pharetra

1 comment: